गुरुवार, 2 नवंबर 2023

Killing Mandakini river

 Current Issue

WATER

Encroachment, concretisation, pollution killing Mandakini river near Chitrakoot

Political leaders abetting the Mandakini’s death by building hotels along its banks in Chitrakoot

By Anil Tiwari
Published: Monday 01 November 2021
 Waste water flowing into the Mandakini river. Photo: Anil Tiwari

Encroachment, concretisation and pollution are killing the Mandakini, a tributary of the Yamuna that flows near Chitrakoot town in Uttar Pradesh.

The political leadership in both Madhya Pradesh and Uttar Pradesh are abetting the death of the river rather than prevent it by building hotels and lodges on its banks.

The Mandakini starts in Madhya Pradesh’s Satna district, some 24 kilometres from Chitrakoot, associated with the story of Hindu deity, Ram. 

It flows into the Yamuna in Uttar Pradesh’s Karwi tehsil in Chitrakoot district. The river flows through Sati Anusuiya, a perennial trough where many small and big springs feed into it.

The river is the lifeline of Chitrakoot and the surrounding area, with almost 70 per cent of Chitrakoot residents relying on the river for drinking and household purposes.

Chitrakoot is famous for its association with the Hindu epic, the Ramyana. Hundreds of people visit the town on full moon, new moon and Diwali nights and bathe in the river.

But Chitrakoot’s religious importance has, in a way, sounded the death knell of the Mandakini.

Encroachment, concretisation

Many hotels and temples have been built near the river’s catchment, which is obstructing its recharge.

Illegal hotels being built in Chitrakoot. Photo: Anil TiwariIllegal hotels being built in Chitrakoot. Photo: Anil Tiwari

Nityanand Mishra, a lawyer and environmental activist, had petitioned the National Green Tribunal (NGT) in 2014 to stop the illegal encroachment. The NGT had banned all kinds of construction within 100 metres of the river after this.

However, many hotels were then built near Bharat Ghat, which is near the spot where a host of underground springs recharge the river. Some of these structures are only 30 metres from the river’s bank.

In August this year, the NGT ordered the Satna administration to demarcate the area between the Mandakini and Paisuni rivers where hotels were being constructed illegally. However, no action has been taken so far.

Mishra said:

Even after the NGT order, the Chitrakoot administration has failed to stop these illegal constructions which are killing the Mandakini river.

He added: “Earlier, there were 30-40 illegal constructions near the Bharat Ghat and its vicinity. After the NGT order came into force, this number reduced to 10-15. But at present, there are 40-50 illegal constructions near the banks of the river.”

A government official said on the condition of anonymity:

The local government is unable to prevent illegal construction because of political pressure from government leaders. Many illegal hotels and other construction are owned by political leaders.

Ram Vishnu Das, the founder of the Kamadgiri Temple Trust, said the concretisation of the river’s embankment in Uttar Pradesh had obstructed its natural recharge points.

The water level is declining because of this. “The Mandakini river had 100 small springs near Ansuiya 40 years ago. Now, they are blocked,” he said.

Abhimanyu Singh, a river activist based in Chitrakoot, said a temple near the Anusuiya Ashram on the Mandakini river had been renovated recently. “Lots of concrete was poured along the bank of the river to enhance the beauty of the temple. These actions by the authorities are killing the river,” he said.

Singh added that the government needed to remove all concrete constructions from the charging points of the river to maintain its level. Mishra said he would again approach the NGT, demanding contempt against the city administration as the order of the court had not been followed.

Pollution in the Mandakini

The Union Ministry of Jal Shakti (Water Resources) published a list of the 22 most polluted rivers in Madhya Pradesh in February 2020. The Mandakini has been identified as one of Madhya Pradesh’s most contaminated rivers.

The action plan report by the Madhya Pradesh Pollution Control Board released in 2019 said:

The number of drains carrying the wastewater of the town joining the river at various points is increasing the pollution load of the river and altering the water quality.

The current estimated sewage generation in the catchment of the river is about 5 million litres per day (MLD) based on population trends. It is expected that sewage generation will reach 5.5 MLD by 2030.

A sewage treatment plant has been built near Bharat Ghat, but it is not yet functional.

Nityanand Mishra said:

The construction of a water treatment plant began many years ago. Due to a lack of enthusiasm by the local administration, the project has not yet begun despite the government spending crores on it. All the polluted household water is dumped in the Mandakini. The river is becoming more and more polluted every day.

Sadhana Chaurasia, who teaches at the Chitrakoot University, has conducted research on the Mandakini’s pollution. She found the water of the Mandakini to be extremely contaminated at all the study stations and unfit for use in irrigation, consumption and domestic purposes.

Abhimanyu Singh said many tourists threw food waste, polythene bags and other garbage directly into the river, which was the main cause of river pollution.

Subscribe to Daily Newsletter :
WATER

CoP 26: ‘Every third child is severely exposed to water scarcity’

UN bodies red code the impact of climate change on water resources crippling overall development

By DTE Staff
Published: Friday 29 October 2021

Various United Nations bodies October 29, 2021 made an urgent appeal to countries to make water an integral part of the fight against climate change. The Conference of Parties (CoP 26) to the UN Framework Convention on Climate Change (UNFCCC) starts in Glasgow October 31.

A letter addressed to heads of countries by UN agencies like World Meteorological Organization, World Health Organization, Food and Agriculture Organization, IFAD, Unesco, Unicef, United Nations Environmental Programme, UN University, the UN Economic Commission for Europe and the Global Water Partnership (GWP), said:

Accelerated action is urgently needed to address the water-related consequences of climate change that impact people and the planet.

The UN agencies quoted an earlier Unicef report that over one-third of the world’s child population were severely exposed to water scarcity.

It added:

The UN World Water development Report 2020 emphasises that water is the ‘climate connector’ that allows for greater collaboration and coordination across the majority of targets for climate change (Paris Agreement), sustainable development (2030 Agenda and its SDGs) and disaster risk reduction (Sendai Framework).

The UN-mandated Sustainable Development Goal (SDG) 6 aims to “ensure availability and sustainable management of water and sanitation for all.” Climate change impact is going to affect this particular SDG in the water sector, besides others.

The UN agencies appealed to countries to “address more effectively, the water dimensions of climate change adaptation and mitigation, as provided for in an UN-agreed framework to accelerate progress towards Sustainable Development Goal 6.”

They said as a priority countries should “integrate the water and climate agendas at a national level through national adaptation and resilience planning and at the regional level, through transboundary cooperation.”

This is one of the seven “urgent priorities” that the UN agencies have flagged for countries to take up.

As weather-related disasters strike countries with greater frequency due to climate change, the lack of meteorological infrastructure like early warning systems add to the woes.

One of the seven priorities suggested in the letter is to “encourage universal access to timely warnings about water-related disasters to help save lives and protect livelihoods.”

Subscribe to Daily Newsletter :

© Copyright Down To Earth 2023. All rights reserved.

  •  
  •  

शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2023

चित्रकूट संत रणछोड़ दास जी सत्संग!

 

संत विनोबा भावे।

#संत रणछोड़ दास 

आध्यात्मिक चित्रकूट सत्संग

********************

आज सपने में देखा कि 

#जुम्मन  चित्रकूट मंदाकिनी नदी किनारे जानकी कुंड स्थित कुटिया में पूज्य संत रणछोड़ दास जी के पास बैठकर #गीता और #कुरान के बीच के अंतर को समझ रहा था! पूज्य संत के पैरों को भारत के उद्योगपति श्री #अरविंदभाई #मफतलाल जी बहुत ही प्यार से दबा रहे थे। 


       इतने में उधर से टहलते हुए चित्रकूट विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष #महेंद्रप्रताप सिंह एवं युग दृष्टा #नानाजीदेशमुख चले आ रहे थे। संत की कुटिया में बैठे बंदगी बजाई। संत ने सभी को चना और गुड़ का प्रसाद खिलाया।संत #रणछोड़ दास जी ने कहा कि मेरा शरीर छूट जाने के बाद भी आप लोगों से मिलने चला आता हूं । 

        क्योंकि आप चित्रकूट की आत्मा को पुनर्जीवित करने के लिए आए हैं। आप सभी के सपनों का चित्रकूट कैसा है यह बहुत विचारणीय है। जिस तरह का आपका दृष्टिकोण होगा वैसे ही आपके संकल्प होंगे। चित्रकूट का पूरा भूभाग  जंगलों जल धाराओं से रचा बसा है । उत्पादन कम होता है इसलिए जंगलों में रहने वाले लोग सूखा पड़ने के कारण भुखमरी झेलते हैं। स्वास्थ्य सेवाएं भी ठीक नहीं है शिक्षा भी ठीक नहीं है। लेकिन एक बड़ी अच्छी बात है कि चित्रकूट की जल धाराओं ने बड़े-बड़े अकाल पढ़ने के बाद भीअपनी जीवन्तता बनाई रखी। जिसका मुख्य कारण था यहां के जंगल और संत जो कंधराओं में नदियों के किनारे इस तरह रहते थे की नदियां पवित्र बनी रहती थी। यहां तीर्थ यात्री आते थे और आकर परमात्मा के सामने संतों के सामने अपने जीवन की चुनौतियों को रखते थे और ऊर्जा लेकर यहां से जाते थे। हम यही जानना चाहते हैं कि आपका संकल्प चित्रकूट के लिए क्या है?उन्होंने जुम्मन का सभी से परिचय कराया और कहा कि जुम्मन मुसलमान है और यह दुनिया के सभी धर्म ने जी सत्य को परिभाषित किया है वह उसकी खोज में लगातार बना हुआ है! आज द्वन्द इसी बात का है अलौकिक सत्य और सांसारिक सत्य के बीच धर्म की व्याख्याएं अलग-अलग हैं। इसलिए सत्य सांसारिक लोगों को भ्रमित करता है। हम सब लोग तो अभी आए हैं चित्रकूट में तो हजारों वर्षों से यहां ऋषि और संत सत्य की खोज में भौतिक संसाधनों को छोड़कर कन्दराओ के अंदर घने जंगलों के अंदर चित्रकूट के पहाड़ों के अंदर बनी गुफाओं में तप करते चले आ रहे हैं और आज भी कर रहे हैं। आप सभी चित्रकूट का विकास करने आए हैं इसलिए मैं जानना चाहता हूं कि आपकी कल्पना का चित्रकूट कैसा है क्या संकल्पना है आपकी?पूज्य संत ने पूंछा कि जब से आप यहां आए हैं तब से अपने चित्रकूट मे दिखने वाली भूख को यहां की प्रकृति की सुंदरता को तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और रक्षा उनके आनंदित ठहराव के लिए चित्रकूट की स्वच्छता पवित्रता यहां के पहाड़ों के संरक्षण नदियों की सुरक्षा उनकी अवरलता के लिए और यहां के गरीब समुदाय में दिखने वाले, भिखारीयो एवं आदिवासी बच्चों के बचपन को आनंदित बनाने के लिए आपने क्या किया? आपकी संकल्पना का चित्रकूट कैसा है सबका अलग-अलग है या मिलता जुलता है?

       पूज्य संत रणछोड़ दास जी की बात सबने बड़े ध्यान से सुनी और अपने अंतर्मन को टटोला। पूज्य संत ने श्री महेंद्र प्रताप सिंह से कहा कि आप यहां सबसे पढ़े लिखे हैं पूरे मध्य प्रदेश की सरकार में अपने राजनीतिक लोगों को विकास की परिभाषाएं बताई है इसलिए पहले आप बताइए कि चित्रकूट विकास के संबंध में आपका दृष्टिकोण क्या है और संकल्पना क्या है।

    प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को प्रणाम करते हुए कहा कि चित्रकूट आने के पूर्व मेरे अंदर सबसे पहले चित्रकूट को भली भांति देखने और समझने के साथ संतो ऋषियों के साथ सत्संग कर उनसे सीखने की मेरी लालसा थी। चित्रकूट के सम्मानित समाज से नागरिकों से मैं चित्रकूट को पूरी तरह जानना चाहता था। जब मैं यहां पर आया तो चित्रकूट में सबसे बड़ी समस्या कामदगिरि की पर्वत और मंदाकिनी नदी की पवित्रता के साथ तीर्थ यात्रियों के साथ होने वाली कठिनाइयां थी। तपस्या में लगे संतो का संरक्षण और वृद्ध संतों की समस्याएं थी। यहां लोग अपनी तरीके से जैसा चाहते थे वैसे बसे चले जा रहे थे जिसके कारण पानी निकास रास्ते और चारों तरफ उनके द्वारा फैलाई जा रही गंदगी थी। यहां चित्रकूट के आध्यात्मिक प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए विशेष कर मध्य प्रदेश क्षेत्र में कहीं कोई सामूहिक नेतृत्व नहीं था। समाज के पास भी कोई ऐसा विचार नहीं था जो चित्रकूट को तुलसीदास और बाल्मिक के द्वारा जो गया गया था वैसा चित्रकूट बनाए रखा जाए। यहां चारों और गरीबी जबरदस्त थी और अभी भी है मोकमगढ़ एक जगह है जहां के आदिवासी आज भी समस्या ग्रस्त हैं। सिमरिया जगन्नाथ वासी जैसे गांव में लोग खेती नहीं करते जंगल में लकड़ी काटने जाते हैं और जंगल काट के बेचना ही उनकी आजीविका। इन गांव में पीने के पानी की बड़ी समस्या इतना ही नहीं सिंचाई की भी समस्या है जब पानी का अकाल आता है। उत्तर प्रदेश चित्रकूट की तरफ थोड़ी रौनक इसलिए दिखती है कि वहां स्थानी य लोगों ने तीर्थ यात्रियों के साथ अपनी आजीविका को जोड़ते हुए खिलौने बनाने का काम सीख लिया है और अच्छा चलता है। मध्य प्रदेश के चित्रकूट में ऐसा कुछ भी नहीं है। यहां आजीविका का साधन भीख मांगना या तीर्थ यात्रियों का दान है। मैंने सबसे पहले अपनी प्राथमिकताओं में रामचरितमानस की शिक्षाएं जन-जन तक पहुंचे और लोग रामचरितमानस के लोक व्यवहार को जाने तीर्थ यात्रियों से ठगी ना हो और संवाद प्रेममयी हो इस पर छोटा सा काम शुरू किया और वह था कामदगिरि मंदाकिनी नदी तक में उपयुक्त स्थान पर जहां लोग एकत्र होते हैं वहां रामचरितमानस के मर्मज्ञ विद्वानो के द्वारा मानस का अर्थ सहित पाठ। मेरा मानना था कि लोग सबसे पहले अध्यात्म को जाने और लोग व्यवहार में मानवता स्थापित हो। मेरे द्वारा दूसरा कार्य किया गया कि मध्य प्रदेश शासन को प्रेरित कर चित्रकूट की बसाहट मे मनमानी रोकने के लिए चित्रकूट विशेष विकास प्राधिकरण स्थापित कराया गया शासन ने मुझे इस प्राधिकरण का अध्यक्ष मनोनीत किया था। मैंने महसूस किया कि यहां पर शिक्षित लोगों की जरूरत है इसलिए मैंने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ समाज के शिक्षित बुजुर्ग लोग एक साथ बैठे हैं। सामूहिक मानक सत्संग और चित्रकूट के विकास पर विजन तय हो। इसके लिए मैंने सबसे पहले वृद्ध सेवा सदन प्रमोद वन में स्थापित किया और वह शुरू हुआ।विकास प्राधिकरण के तहत चित्रकूट में बसाहट कैसी हो इस पर भी कुछ निर्णय लिए गए हैं जो क्रियान्वित हो रहे हैं। मेरी उम्र अब काफी हो चुकी है।महेंद्र प्रताप सिंह जी विनोदी स्वभाव के थे। उन्होंने कहा कि जब मैं रामचरितमानस पढ़ता हूं तो उसमें केवट और भगवान राम का संवाद आता है।उस समय के निषाद राज गंगाजल पीते थे जैसा की मंदाकिनी का जल है। उस समय कलयुग नहीं था।और #निषादराज #शराब नहीं पी ते थे ऐसा उनके संवाद से लगता है।उन्होंने कहा कि भगवान राम के समय के निषाद राज और आज के समय के निषाद राज दोनों में अंतर है। तभी तुलसी ने गया है कि 

मांगी #नाव न केवट आना-

मर्म तुम्हारा ह्रदय में जाना।

महेंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि यदि आज निषाद राज भगवान राम गंगा को पार कराते तो तुलसीदास जी को चौपाई में अंतर करना पड़ता-वह लिखते-

मांगी नाव न केवट आना 

केवट पड़ा #पिए #मस्ताना।

आज #चित्रकूट में शराब का प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

कुछ देर बाद देखा कि उधर से एक प्रोफेसर जो विश्व की नदी वैज्ञानिकों में से महत्वपूर्ण माने गए वह चित्रकूट में पर्यावरण संत बन गये थे। वह भी अपना झोला टांगे चले आ रहे है।उनके साथ उत्तर प्रदेश के प्रथम विधायक संत #प्रेमपुजारी दास जी साथ में चले आ रहे थे। यह प्रोफेसर कोई और नहीं प्रोफेसर जीडी अग्रवाल #स्वामीसानंद थे।

      पूज्य संत रणछोड़ दास जी ने कहा कि मैं स्वामी सानंद का भक्त हो गया हूं जब से इन्होंने अपनी शहादत गंगा को बचाने में दी है। ऐसे संत स्वामी सानंद आ गए हैं।लेकिन अभी मैं महेंद्र प्रताप सिंह जी को और सुनना चाहता हूं। उन्होंने निर्देश दिया कि पहले प्रोफेसर अपना परिचय दे दें इसके बाद उनको सुनेंगे। 

प्रोफेसर बोले कि मैं चित्रकूट की #मंदाकिनी नदी के अंदर हो रहे अत्याचारों पर बहुत दुखी था । 2007 में जब चित्रकूट के समाज ने मेरी आवाज को नहीं सुना तो मैं बची हुई गंगा को बचाने के लिए गंगोत्री चला गया। मेरा मानना था कि यदि #गंगा बच गई तो देश की  सारी नदियां बच जाएगी। 

मैंने नदियों के #संरक्षण के लिए सरकार से #नदीकानून बनाने की मांग की और जो गंगा शेष बची है उस 100 किलोमीटर में कोई भी परियोजना नदी प्रवाह में पक्के निर्माण की ना बने। मैंने यह भी मांग की कि नदियों के जल प्रवाह में अविरलता निर्मलता बनी रहे और नदियों के अंदर जितने भी सीवर गंदगी डाली जा रही है सरकार की ओर से वह सबसे पहले बंद होनी चाहिए ! नदिया शीवर मुक्त दिखे।मेरी बात जब नहीं मानी गई तो मैं उपवास में बैठ गया।पहले मैं अन्न छोड़ बाद में जल छोडा। 

मुझे लगा कि संत होने के बाद शायद सारे #संत मेरी आवाज को सुनकर एक हो और सरकार से बात करें ।लेकिन मेरा संत होना भी संतो को जागृत नहीं कर पाया।गंगा को बचाते बचाते ऋषिकेश के एम्स में  सरकारी संरक्षण बिना जल के मेरी मृत्यु हो गई।।


नाना जी  ने #महेंद्र प्रताप सिंह जी से निवेदन किया कि अभी जो आपने हमें सुनाया वह स्वामी सानंद को भी सुनाइए। उन्होंने फिर से अपने अनुभव को दोहराया और नए अनुभव पर बातना शुरू किया।

उन्होंने कहा यह मेरा अनुभव उस समय का है जब मैं मध्य प्रदेश में उप मुख्यसचिव था। मुझे सरकार की ओर से संत #विनोबा जी की यात्रा में रहने को कहा गया था।

महेंद्र प्रताप सिंह जी ने जैसे ही अपने अतीत को खंगालना शुरू किया तो देखा कि जगतगुरु शंकराचार्य की पदवी से सुशोभित संत रामभद्राचार्य  जी चले जा रहे हैं। उन्होंने पहुंचते ही प्रणाम किया और संस्कृत में अभिनंदन श्लोक पढ़े। महेंद्र प्रताप सिंह जी ने अनुरोध किया हिंदी में भी बोल दीजिए। संत रामभद्राचार्य जी ने हिंदी में अर्थ बताया। संत रणछोड़ दास जी अभिवादन स्वीकार करने के बाद महेंद्र प्रताप सिंह से कहा कि आप अपना अनुभव बताइए-

क्रमशः 2


रविवार, 8 अक्तूबर 2023

चित्रकूट नदी से हिंसा बन्द हो

           
       चित्रकूट  नदी जनसुनवाई
1 अक्टूबर 2023 को चित्रकूट जनपद की जीवन रेखा पयस्वनी/मंदाकिनी नदी के पुनर्जीवन जीवन के लिए निरंतर नदी की आवाज को बड़ी बनाने वाले मंदाकिनी नदी समाज के चुनिंदा लोगों के साथ युवा और बच्चों ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंदाकिनी नदी पुल के नीचे घाट में स्वच्छतांजली कार्यक्रम के तहत 1 घंटे श्रमदान कर मंदाकिनी नदी के किनारो को साफ कर और नदी स्वच्संछता का संदेश दिया ।
सभी ने एक स्वर से कहा कि
समाज और सरकार को नदी के साथ हिंसा बंद करनी चाहिए।

भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिए गए स्वच्छतांजली कार्यक्रम का एक ही लक्ष्य था कि 
समाज के प्रत्येक नागरिक के अंदर स्वच्छता के प्रति रुचि पैदा हो और जीवन में स्वच्छता अच्छे अभ्यास प्रतिदिन स्थापित होता ताकि स्वच्छ आदतें धीरे  विकासित हो।
इस संदेश को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अभिमन्यु भाई ने समाज  और सरकार दोनों से अपील की कि जल स्रोतो के आसपास गंदगी करना सबसे बड़ा पाप और अपराध है।हम सारे लोगों ने  मिलकर अपनी नदी में सीवर नाले लगाए नदी को बांधा है । नदी के साथ हम सब लोगों ने मिलकर गंदा व्यवहार किया है। पानी बनाने की मशीन पहाड़ और जंगलों का दोहन जरूरत से ज्यादा किया। नदियों के किनारे घाटों को बनाते समय जो जल स्रोत नदी के किनारे निकल रहे थे उन्हें कंक्रीट की बोरियों से बंद किया। बरसात ने भी धीरे-धीरे मुंह मोड़ा। जिसका परिणाम था कि नदी के प्राकृतिक जल स्रोत बहुत कम हो गए और जो हैं उनके अंदर बहाने की गति बहुत धीमी 
हो गई। प्रकृति के साथ जो व्यवहार समाज और सरकार ने किया है। 
नदियों के साथ परंपरागत तरीके से अपनी गंदगी  नदी में डालने जो आदतें समाज में बनी हुई है उसका परिणाम है कि चित्रकूट के समाज ने और सरकारी विकास अवधारणा ने मन्दाकिनी पयस्वनी सरयू 
नदियों की हत्या कर दी है।
मंदाकिनी नदी मरी नहीं है उसकी हत्या हुई। हत्या के अपराधी सभी लोग हैं और सभी को अपने हिंसक व्यवहारों पर महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर चिंतन करना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता चिकित्सक डॉक्टर सुरेश प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि 
राष्ट्रीय राजमार्ग बेडी पुलिया से मंदाकिनी नदी तक सड़क के दोनों किनारे नाले बनाए जा रहे हैं जो मंदाकिनी में डाले जाएंगे। 
वर्तमान में मंदाकिनी नदी जिसकी सांसें थोड़ी-थोड़ी चल रही है इस तरह से सरकारी नाले जब लगाए जाएंगे वह पूरी तरह मर जाएगी।
सभी लोगों ने स्वच्छतांजली कार्यक्रम समाप्त करने के बाद #नदीबचाओमार्च नदी घाट से प्रारंभ कर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नट बाबा समाप्त करते हुए वहां पर नदी जनसुनवाई की।
नदी जनसुनवाई में मुख्य रूप से 
कामदगिरि के महंत मदन गोपाल दास जी डॉ सुरेश प्रसाद  त्रिपाठी एडवोकेट रुद्र प्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार मंदाकिनी सेवक बच्चा श्रीमती पुष्पा सोनी श्रीमती कैलाशी नीलू देवी सुरेश अग्रवाल तथा मनोज द्विवेदी सहित दर्जन भर लोगों ने नदी के साथ हो रही सरकारी और सामाजिक हिंसा को रोकने के लिए सरकार से मांग की।
सभी ने निर्णय लिया कि आज की 
नदी से संबंधित मांगों का ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को जिलाधिकारी चित्रकूट के माध्यम से भेजा जाए और आज से ही नदी बचाओ यात्रा प्रारंभ करते हुए इसे तब तक चलना है जब तक की सरकार और समाज नदी के साथ हिंसा नहीं बंद कर देती। 
नदी सीमांकन के साथ जितने भी सीवर नाले हैं वह नदी से हटाते हुए नदी के संरक्षण का काम नदी समाज के हाथों सौंपने की बात सभी ने की।

दिनांक
चित्रकूट नदी समाज ने दिनांक 3 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी चित्रकूट से मिलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्य योगी आदित्यनाथ जी के नाम मंदाकिनी नदी पुनर्जीवन को लेकर 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें पहली मांग थी कि राज मार्ग बेड़ी पुलिया से कर्वी की ओर सड़क के दोनों और बनाए जा रहे हैं जिनके मुंह मंदाकिनी नदी की और कर दिया गया है उन नालों को मंदाकिनी में जाने से रोका जाए।
अभिमन्यु भाई 
संयोजक
नदी बचाओ यात्रा