शनिवार, 10 मार्च 2012

सूखी नदियों में जीवन देना आपके कामो को ऊंचाई देगा .

प्रिय अखिलेश जी ,
आज जानकारी मिली कि १५ मार्च २०१२  को आप बड़ी शपथ लेने  जा रहे है . उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री पद के शपथ के लिए हार्दिक बधाई मंगल कामनाये .सूखी नदियों में जीवन देना आपके कामो को ऊंचाई देगा .
हम अनुभव से कह रहे है की आपको को विरासत में गाँव बहुत ख़राब स्थित मिल रहे है लेकिन राजधानी जरुर सजी मिलेगी -

पानी के दर्द से कराहते बुंदेलखंड के पानी में भ्रस्टाचार-

बुंदेलखंड के पैकेज से कराये गये कामो कि मजदूरी मजदूरों को न मिलना गरीब किसानो व् गरीबो के साथ बड़ा मजाक है . मै उत्तर प्रदेश के लक्ष्मी पुरवा पंचायत खोहर गाँव होली में गया था वहा गरीब आदिवासी पिक्षड़े वर्ग के किसानो ने रोते हुवे बताया कि उनको ५० दिनों की मजदूरी कुंवा खुदाई की नहीं मिली , होली मानाने के लिए धन नहीं है . उनके बच्चो के पास रंग नहीं था . अभी कितने ऐसे मामले है जहा सरकारी काम करलिये गये किन्तु मजदूरी नहीं दी गयी . . जिला मुख्य विकास अधिकारी बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षणों में कोई प्रोत्साहन नहीं देते आदि. रास्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन ,बुन्देल खंड पैकेज में .मनरेगा, सर्व शिक्षा अभियान यंहा तक बच्चो के प्रमाण पत्र में घूस तथा पहाड़ो जंगलो का अंधाधुंध दोहन ग्राम / जिला पंचायतो में बी डी ओ प्रधान डी एम की योजना के अनुसार गाँव में विकास होना , न कि गाँव में रहने वाली ८०%जनता के निरणय के अनुसार काम होना , नदियों का नितन्तर सूखना ,जल स्तर नीचे जाना युवाओ का हतोत्साहित नशे / ख़राब आदतों का शिकार होना व् बीमार दिखाना, माताओ का बड़ी मात्र में कुपोषित होना बड़ी संख्या में उनकी तथा नवजात शिशुओ की म्रत्यु होना जैसी विकराल समस्याए है . उत्तर प्रदेश के गरीब समाज को आपसे बड़ी आशाए है . -

Akhilesh Yadav in Uttar Pradesh, the new face of expectations

चुनौतियों से भरी डगर -
हम महसूस करते है कि आपके सामने बड़ी चुनौतिया है जैसे -


पार्टी कहेगी फंड बनाओ , जो लोग वोट खरीद कर जीते है वह कहेगे कि पहले हमारी वसूली हो जाय फिर संत बनेगे जबरदस्ती परेशान न करे . आज एक प्रधान जब चुना जाता है तत्काल बोलेरो आती है . जीतनी भी समितिया जिले में बनती है उनमे अच्छे लोग चुने नहीं जाते क्यों कि वह रूलिंग पार्टी के नहीं है ,सबसे बेकार लोग को चुना जाता है क्यों कि रूलिंग पार्टी को अच्छे लोगो कि जरुरत नहीं होती .अच्छे लोग किसी पार्टी के सदस्य भी नहीं होना चाहते . बड़ी बड़ी कंपनियों के लुभावन प्रस्ताव अच्छे अच्छो को भाने लगते है .ऐसे में युवा मन परेशान हो सकता है . वहा सही समाधान खोजना बड़ी चुनौती होती है .अनुभवी है आपको मदद करेगे .
हमारी बात
आप को मेरे अनुभवों पर आधारित सलाह है सायद काम आये . वैसे बिना मांगे सलाह उचित नहीं है लेकिन एक युवा को अच्छे प्रयासों में पूरी मदद जरुरी है . अच्छे लोगो की पहचान में दूसरो कि आँखों अनुभवों पर भरोसे की मात्रा को तय करते हुवे अपने अनुभवों से , समझदारी से उन्हें पहचानेगे .उनको सम्मान देगे उनकी राय लेगे . नितीश का माडल बिहार में है जो चर्चित है उनसे भी सीख सकते है .विधायको सांसदों को लोकतान्त्रिक बनाये . पिता जी के अनुभवों को माने. युवाओ बच्चो को उनके अधिकार दिलाने में उन्हें सुने .
हम सब भगवान से प्रार्थना करते है कि ईश्वर इन सबसे निपटने की शक्ति आपको को दे . अच्छे प्रयासों में मै आपकी मदद सदैव छोटे स्तर से करुगा .
अभिमन्यु भाई
बुंदेलखंड शांति सेना
सर्वोदय सेवा आश्रम
चित्रकूट