सोमवार, 28 मार्च 2011


भ्रस्टाचार मुक्त  मनरेगा को बनाने के  सत्याग्रह में सम्मलित हिने का आमंत्रण पत्र

सम्मानित मित्र  
 इस ब्लाग  को जरुर देखे .ttp://dryriverforum.blogspot.com/
 कौन  कहता है कि आकाश में छेद हो नहीं सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो .
बच्चो के परिवारों  में भोजन दो वक्त का मिले इसके लिए मनरेगा बुंदेलखंड में व्याप्त  सूखे से बचाव का सहारा थोडा दिखता है . लेकिन यह  सहारा मनरेगा के  संचालक  जनप्रतिनिधि रोजगार मित्र ,जे एई गाँव विकास अधिकारी  तथा बी डी ओ के तुगलकी निरनय के कारन लोगो को भुखमरी मिल रही है.  गाँव वालो को निर्णय में सामिल नहीं किया जा रहा है . मनरेगा  के कामो में पहली  प्राथमिकता के काम प्रकृति के संरक्छां  की है .    चित्रकूट के मऊ विकास खंड में  बरगढ़ स्थित गुईया    ग्राम पंचायत   में सभी की गुट बाज़ी के कारन   १ माह से  नदी को पुनर्जीवित  करने वाले मजदूर कोल आदिवासी भागिराथियो को मनरेगा से    मजदूरी नहीं गयी  .   बी डी ओ  सेक्रेटरी जो ज्ञान प्रधान जी  जे एई  व् रोजगार सेवक को देते है वही निर्णय लिए जा रहे है . सत्य नारायण नगर , कैमहाई तथा भोटी के लोग  नदी के विकास को पहले चाहते है . इस पर उन्होंने  काम भी किया . जे ई द्वारा नाप भी हुई . लेकिन अभी तक उनका भुगतान नहीं किया गया . करीब ७० लोंगो ने होली का रंग नहीं जाना . आज सभी कर्जदार हो गए है . मजदूरी के आलावा कोई रोजगार का साधन नहीं है . क्या यही  लोकतंत्र  है . हमारा पंचायती  राज , मनारेगा कानून बी डी ओ पंचायत के काम करने तरीको को इसी प्रकार करने  को कहता है. न तो गाँव सभा की खुली बैठक है न लोगो के विचारो को लेना है . गाँव के लीगो को गलत सिध्द कर देना . गरीब को और गरीब बनाने कि बात है .
      यंहा के बच्चो व् उनके परिवारों ने प्रकृति को मृत नदी जिन्दा करके लौटाया  है . इनके प्रयासों को सम्मानित करना दो दूर इन्हें दवा,भरपेट भोजन नहीं दे पा  रही पंचायती राज व्यवस्था  है ,क्रपया आप प्रधान मंत्री जी  को  ऐसे प्रयांसो और बुंदेलखंड में नरेगा में जबरदस्त भ्रस्टाचार को मुक्त कराने के बारे में लिखे.
लिए       
   . ५ अप्रैल से सिंघश्रोत नदी  तट   में गाँव के लोग  भ्रस्टाचार मुक्त  मनरेगा बनाए के लिए सिंघश्रोत नदी तट पर   सत्याग्रह  प्रारंभ करने जा रहे है .आप से अनुरोध है कि आप जन्हा है वही से इस अभियान को अपने तरीके चलान्ये यदि आप के गाँव में ऐसा ही हो रहा है.  भागीरथो के सत्याग्रह में आपके हाथो की आहुति बहुत मदद देगी.बहुत लोगो ने भागीरथो के काम को सराहा है.


आपका  साथी
अभिमन्यु
बुंदेलखंड शांति सेना
चित्रकूट

शनिवार, 26 मार्च 2011

Revival of a dying river through community participation
( Village Satnarayan, Block Mao,District Chitrakoot)
Introduction:
The river Singhastrot emerges from deep rooted underground water sources from village Satyanarayan, flows through various villages (e.g. Kemahai village lying on the northern side and villages Satyanarayan, Bhouti and and Nevada lying on the southern side of the river), covers up a distance of 3.5 kms and meets with Madna river in village Kithai which ,in turn ,joins  river Tons of Madhya Pradesh.Presently this river is in process of revival and is satisfying the thirst of 1500-2000 cattles , a number of birds  and 50-100 villagers  living around it every day. The river is likely to irrigate 200-250 bhighas of agricultural land and shall assist villagers in producing Rabi and khariff Crops.The River is recharged by 8-10 sources of water, oozing underground water.
Problem: 
At one time, this river was considered to be boon to villager's community, overflooded with water, irrigating 200-250 bigha of agricultural land enabling villager's community to take up two crops (Rabi and khariff) in a season. There was no dearth of drinking water for all living beings.  The banks of river were blooming with fruits trees of Gooler and Rose apples.The water flowing in the river had good velocity.  
Real problem arose
Ø  When Govt. constructed 2-3 check dams on the river which lead to reduction in flow of water of river and accumulation of mud, the situation worsened even more during rainy season, blocking all underground water outlets. The river Singhastrot started drying up.
Ø  The fruit trees on the bank of river were pruned and used as fuel for preparation of mid-day meal for children of primary schools.This activity considerably reduced the velocity of water.
Ø  This area of Bundelkhand is already rocky and drought prone and lack of water has declined the underground water table.
All the above factors lead to declare Singhastrot River a "dried river"
Ø  The drying of river and lack of rain has destoyed completely the agricultural production and brought food insecurity among villagers. Besides, villagers do not have a sustainable and profitable alternative source of livelihood causing them to struggle for their existence.
Solutions:
v  On the inspiration of Sarvodaya Seva Ashram, a meeting of villagers of both villages namely Satyanarayan and Bhouti was organised to discuss this grave problem of unavailability of drinking water for livestock and utter food insecurity among them and their children.All of them regarded the shortage of water to be the principal cause of all the problems and decided consensually to enliven the Sighastrot River.
v  Initially 20 villgers from Satyanagar and 15 villagers from Bhouti came forward for digging the river from 21st February 2011.
v  The villagers of other villages situated 5 kms away like Khohar, Turgawan, Pateri and Vinoba nagar were invited who particiapted in this process of enlivening the river in the team of 10 villagers each.
v  This process continued for 15 days
v  Initially, during the process of digging, villagers were facing utter food insecurity and also had insufficient money to purchase ration , hence, Sarvodaya Seva Ashram supported 35 families financially by distributing Rs.200/- per family to purchase of ration from kotedar .
v  Pradhan, Secretary, Junior Engineer of Gram Panchayat Gohiya and Block Development Officer of Mau visited the River's digging site on 25th February 2011 and demotivated villagers by asking them to discontinue the task.
v  On 5th March 2011, around 100 villagers (who are already  job card holders )from Villages Satyanagar, Bhouti and Pateri submitted an application to Gram Pradhan to put this task of digging river under MNREGA and its coresponding copies were sent to BDO of Mau, DM of Chitrakoot   and police Superintendent of Chitrakoot.
v  On 11th march 2011 BDO of Block Mau met these villagers and gave assurance that this task of enlivening Singhstrot River would be paid under MNREGA.
v  Gram Pradhan Mr.Harilal made a financial estimate for digging 500 meters of river and submitted it to Block office .He assured villagers who are job card holders that daily wages under MNREGA would be paid to them very soon.
Outcome/Impact:
·         The task of enlivening Singhastrot River has come under MNREGA.
·         River Singhastrot is in process of regaining its life .8 to 10 outlets of underground water have started pouring water into the river.
·         Every day inhabitants of villages surrounding river, 1500-2000 animals and birds are drinking water from the river Singhstrot.
·         Other communities of Gram Panchayats like Bargarh, Semara, Kotwa, Dodiamafi and Gohur have been motivated and inclined to enliven dead rivers of their respective areas like River Mohna of GP Kotowa and Kohia, River Mada of GP Hadha and River Bhawani of GP Gohur.

Written by Sunita Goel
Society for Social Ventures

भूखे भागीरथो ने सिंघस्रोत नदी को पुनर्जीवित कर आयोजित की जनसुनवाई




                   
२६ मार्च २०११ को सिंघस्रोत नदी तट पर सत्य नारायण  नगर
भौटी कैमहाई के करीब ७० भागीरथो द्वारा  नदी में पानी की नई जलधाराओ  को खोजते देख कर चित्रकूट जनपद के पुलिस कप्तान डाक्टर तहसीलदार सिंह बहुत आश्चर्य चकित हुए .उनसे नहीं रहा गया वह भी जल धाराओ को अपने हांथो में फावड़ा लेकर  खोजने लगे . उन्हों ने नदी से निकलने वाली ने नयी नयी जलधाराओ  को देखकर कहा कि गाँव के लोगो ने मिलकर इस सूखी नदी को पुनर्जीवित किया है  जिसमे सरकार का कोई योगदान पुनर्जीवन कि योजना  बनाने  से लेकर  काम को प्रोत्साहित कराने में नहीं था . नदी खुदाई   के समय गाँव के लोग  संतोष सोनी के साथ   जय जगत पुकारे जा सर अमन पे वारे जा - सबके हित के वास्ते अपना हित बिसारे जा  के गीत गा रहे थे . इस पूरे कार्यक्रम को फ्रांस के  युवा   अलेक्सिस तथा अमेरिका के जैफ फ्रीमैन  जो बरसात के  पानी की प्रत्येक बूंद को सुरक्छित करने के महत्त्व को  बुंदेलखंड के मऊ विकास खंड के बरगढ़ के छितैनी गाँव में पिछले तीन माह अनवरत गाँव वालो के साथ लगे है तथा एम बी ए करने के बाद पिछले ८ वर्षो से बुंदेलखंड में काम करने  वाली सुनिता गोयल तथा पानी पर काम कारने वाले भी सुरेश रायकवार भी थे . सभी  चकित थे. सर्वादय सेवा आश्रम के संतोष ,अखिलेश कमलेश रितु भीम सेन रवि प्रकाश राजाराम  समय लाल  और छमा ने सभी को मदद किया.
        काम की समाप्ति के बाद सभी ग्राम वासिंयो के ने  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  नदी में मंरेगा लाने व् मजदूरी न मिलने के मुद्दे पर जनसुनवाई प्रारंभ की.श्री राम बदन ने कहा कि श्री मान एस पी साहब हमरे गाँव माँ पहली बार बहुत बड़ा अधिकारी पहली बार आप आये है . नदी माँ   श्रमदान हमार मजबूरी ने कराया. हमारे गाँव माँ पशुन्वो को पानी नहीं था. आस पास के ५ गाँव के पसु सिंघस्रोत से पानी पीने आते है . हमारी नदी पूरी तरह से सुख गयी . फसल भी सुखा गयी है . नदी में पानी २४ फरवरी को पहली बार श्रमदान के बाद दीखा . २५ तारीख को प्रधान जी आये थे उन्होंने नदी में नरेगा देने की हमारी मांग को माना था  . बी ड़ी ओ साहब १० मार्च का आये पहली बार उनके साथ सेक्रेटरी आये . सभी ने काम कराने को कहा . काम कर रहे है. बड़ी मुसकिल के साथ हमारा काम नापा गया किन्तु आज तक मजदूरी नहीं मिली .
रानी ने कहा की जे इ साहब कहते है कि  नदी में पानी के अन्दर खंती लगाओ . अब   साहब आप बताओ कि पानी के अन्दर खंती के नाप कैसे होई  कुँवा माँ खंती कैसे चली. प्रधानो जी हमार जे ई की हा  माँ हा मिलावत है. रोज काम माँ नयी अड़चन डालत है . बहुत दिनों बाद गाँव माँ काम शुरू भा तो अब करे नहीं मिळत है .महिला शांति सेना की सावित्री ने कहा की हमार केवल की पेट की लड़ाई है . काम हम्म मिलके  खोजें  नदी माँ पानी लायें  नरेगा नदी के खातिर है तब अब्बे तक मजदूरी कहे नहीं मिली . आज प्रधान का हम सब बुलाए रहे है कहे प्रधान जी नहीं आय. रोज रोज जे ई कुछ कही प्रधान जी कुछ कहिन्ये आज तक मजदूरी नहो मिली १ महिना दौड़त दौड़त होइगे कौनो  सुनाई नहीं है . बड़ी मनमानी है .
गाँव की किसोरी सुनीता ने कहा कि हमारे माता पिता के पास पैसा नहीं है उधार सामान लेते है जिसमे व्याज बहुत देनी पड़ती है भर पेट भोजन भी कभी कभी नहीं मिलाता. पढने  के लिए पैसे नहीं है . स्कूल दूर है .मजदूरी करना हमारी मज़बूरी है.
कक्षा ७ के विद्यार्थी  प्रकाश  चन्द्र  साहू ने  बड़ी मार्मिकता से पानी समस्या पढाई की समस्या को रखा .अलेक्सिया जैफ तथा सुनीता गोयल ने नदी के पुनर्जीवन की सफलता पर गाँव वालो कि भूरी भूरी प्र संसा की सुनीता जी ने कहा की  हम सभी एस पी साहब से प्रार्थना करते  है कि जिलाधिकारी जी को यंहा लांये इनके प्रयासों को दिखाए  नरेगा में जो दिक्कते ब्लाक के द्वारा प्रधान के द्वारा पैदा की जा रही है उन्हें दूर करने में मदद करेगे.
 चित्रकूट  जनपद के पुलिस कप्तान ने कहा कि आप लोगो  ने वह काम कर दिखाया है जो सरकारे नहीं कर सकती .   नदी में भर पूर  पानी आगया है नदी को जीवित करना तो भगवान का वरदान सा दिखता  है . यहाँ  के भगवान झालरी बाबा है लेकिन यंहा बैठे प्रत्येक लोग झालरी बाबा दीख रहे है . आप साबको प्रणाम करता हू. सरकारी लोगो के दवारा जो दिक्कते डाली जा रही है वह हम देखेगे. हमारे जिलाधिकारी बहुत रचनात्मक है. वह भी यहाँ  आयेंगे मेरा प्रयास रहेगा. धैर्य  अभी तक रखा है उसे कायम रखिये. भाई अभिमन्यु जी ने जो रास्ता आपको दिखया आज उसी का परिणाम है की आपकी नदी , आपके गाँव और आपकी पहचान बढ़ी  है. पहले तो एक भागीरथ थे आज  सभी  भागीरथ के रूप में दिख रहे है.
अभिमन्यु सिंह
बुंदेलखंड शांति सेना
चित्रक्कोट 

बुधवार, 9 मार्च 2011

असुर हारे देवता जीते सूखी नदी में पानी लायेगा नरेगा

संगठन में शक्ति है  सारी  दुनिया  डरती है . अपनी  सूखी   नदी सिंघस्रोत में पानी की धराये  खोजने    वाली   महिलाओ  बच्चो   ने १५ दिन तक  अपने प्रधान बी डी ओ तथा सेक्रेटरी  की   प्रतिक्छा  की . ७ मार्च तक  गाँव के दवारा भेजे गए मांग पत्र के अनुसार नदी में नरेगा लगाने तथा गाँव को पानी के अकाल से बचने  की मांग प्रधान  सेक्रेटरी  बी डी ओ  द्वारा नहीं मांगी गयी तब ८ मार्च को की गाँवो की माहिलानो ने मिलकर निर्णय लिया था क़ि बी डी ओ सेक्रेटरी नरेगा काम सड़क में लगाना चाहते है ताकि नरेगा का पैसा मिल कर खाए हम लोग अब नरेगा जैसी भ्रष्ट योजनो को नही छुवेंगे. अपने गाँवो काम नहीं होने देंगे. यह बात मिडिया तथा समाज के माध्यम  से जैसे ही सेक्रेटरी बी डी ओ को मिली वह १० मार्च को भागे भागे सिंघस्रोत नदी में पहुंचे. उन्होंने सूचनाओ  क़ि हकीकत ली . राम बदन आदिवासी ने कहा क़ि अब आप  लोग क्यों आ रहे है होली में  यंहा के कुछलोग  मेरे साथ आत्मदाह कर लेते तब आते तो आपको यह स्थान  बहुत अच्छा लगता . मुन्नी देवी ने कहा क़ि साल भर से हमे काम नहीं मिल रहा हम हरिलाल को वोट दिया वह अपने वादे भूल गया. हमारे गोरुं को पानी नहीं है . नदी सूख  गयी है. नदी में  पूरा गाँव  बच्चन के साथ पानी खोजत खोजत १५ दिन से काम में लगा है . हम लोग डी ऍम ,एस डी ऍम ओर तुमका लिखा गवा लेकिन हमरे काम का देखे सेक्रेटरी तक नहीं आवा. कहे का  सहारा तुम अधिकारीं का. जब हम मरे क़ि तयारी माँ है तो तुम आय  हो .
अच्छी परीछा प्रधान तुम ले रहे हो . बी डी ओ ने पुरे गाँव के सामने कहा क़ि अब केवल काम नदी में लगेगा. राम बदन क़ि देख रेख में . सभी लोगो को काम के भुगतान के नियम बताये प्रधान से कहा क़ि दो दिन के अन्दर प्रस्ताव स्वीकृत हो जायगा दो दिन के बाद काम सुरु करदे . इसके पहले सभी जब कार्ड धारक जिनके बैंक में खाते है जिन्होंने  नदी में काम किया है वह जो करना चाहते वह रामबदन उनकी सूचि बनाले उसके अनुसार  काम  पर लोगो को लगान्ये . किसोरी अनीता ने कहा की जो काम अभी तक किया उसकी मजदूरी कब मिलेगी क्यों की हम लोग काम के पैसे से स्कूल  की फीस देते है . हमारी फीस न जमा होने के कारन स्कूल से प्रवेश पत्र नहीं दिया गया है . घर में उधार गल्ला आया है उसको चुकाना है . बी डी ओ साहब ने बाद में समाधान का अस्वासन  दिया. आज महिलाओ  में विशेष चमक  है . पूरा गाँव काम मिलाने से खुसी  है . अब कुछ दिन तन काम अपनी नदी में चलेगा. इस जीत का श्रेय झलरी बाबा को दिया . अपनी जीत  में  स्थान पर  पर कीर्तन किया प्रसाद चडाया.

नारे लगाये की    नारी शक्ति  जागेगी दूर गरीबी भागेगी . लड्किन्यो ने गीत गाये.

अभिमन्यु सिंह
बुंदेलखंड शांति सेना
बेरिपुलिया चित्रकूट 
  

A RAY OF HOPE FOR DRY RIVERS IN BUNDELKHAND


In Bundelkhand region 100 years back, Bargarh was known as tribal area situated in between the dense forest. This area is known for lions in early year. The health level of tribal’s is known to be good in those days and the tapping of the minerals is supposed to be very less in those days.
 Today there is lot of barren lands which is spread throughout miles and there is lot of availability of    silica mines is in this land. These mines are considered as acwrn for poor hungry tribal people.
These mines are also responsible much in term of infection of TB and silicosis. 
In early age they have no relation with primary education and they didn’t want to educate themselves for better lives. 
Now from 10 years women is also giving importance to education to educate themselves and their children. But now a day’s, scenario is changing drastically women want to educate their children but most of time they have been surviving to earn their daily bread and their family bread too.
 Despite of their daily struggle, they are not capable to get their sufficient food.
Dryness is the main disaster of this area. Here a day’s some tribal communities from past 10 years are successful to do agriculture based livelihood activities based on rain water. But lack of rain as usual nowadays wells, ponds of the villages are dried and this is not a natural means somehow the communities is responsible for that type of condition. 
Based on average ratio ample amount of water is used in Silica mines industries and the selection of crops by the people which demand more water in nature. On an average ratio 20% people of society involved in these type of process.
It’s about 82 year from freedom, when reins of the whole country came into the hand of Indian government.
It’s not a saying if we analyze that from 1947 to 1982 government is merely involved in chaffering of the trees.
 Till now days trees that has been surviving is also chopping down by the collusion of forest mafia and forest department.
The total population of Bargarh, Gahur area is comes under total 18 villages assemblies. The future of children comes under these village assemblies is somehow over day by day due to river droughty condition.
Today on average ratio 99% tribals is lending money from the local tradesman to buy their daily bread.
One government employment program which is known  as Golden Jubilee employment program is backfire in term of to owe women self help group and to destroy them.
Singashrot is known as the source of water where lion was living-The place known for innumerable streams-But from last five years Singashrot is suffering from dryness and it’s on a verge to convert as a droughty source.
This Singhasrot is also known as the source among 40 families of Satyanarayan nagar on which they are depending to cultivate their bountiful crops.
Now days every people of this village are owe to someone due to not proper implementation of NREGA to sustain their livelihood. People living here are not getting advantage of NREGA from past one year.
Girls deprived from school education and about boys they are not able to read up to eighth standard due to hunger situation.
Here the women and children whom are suffering from debt are initiated the process on dated 17-2-2011 of awakening the river to come out from hunger situation.
In the beginning of work there is group of few women, children and old men who started the work.
Gradually some other groups came and joint this movement in work of emerging soil from the river.
Till now they will able to find out small- small sources of water stream.
Seeing come out water people are very happy and they are carrying forward this effort with great confidence and hope day by day.
Communities formed one "Bal Awaz Cell' for the sake of forest and river protection.
They are carrying this work with saying "DAAN KARO KUCH DAAN KARO BACCHO KO NADIYA DAAN KARO""DAAN KARO KUCH DAAN KARO NADIYO KO NREGA DAAN KARO"   

An article by
Mr.Abhimanyu
Bundelkhand Shanti sena
5March2011