चित्रकूट जल प्रहरियों द्वारा आयोजित
#जलसंवाद की रिपोर्ट-
चित्रकूट धाम कर्वी नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 में ऐतिहासिक विरासत #जलमहल गोल तालाब-के पक्के भीटे में 30 अगस्त 2024 को समुदाय द्वारा आयोजित जल संवाद की शुरुआत श्रीमती आशा देवी की अध्यक्षता में #बालआवाज से शुरू की गई।
पेशवाओं द्वारा विशेष स्थापत्य कला से नर्मित #गोल तालाब जो पूरे #बुंदेलखंड में अपना विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह तालाब भूगर्भ जल स्रोतों से जुड़ा हुआ है। इस तालाब में अमृत जल था। आजादी के 78 साल तालाब के किनारे रहने वाले परिवार में पैदा हुई 10साल साल की दलित बेटी ने तालाब में खड़े होकर अपने जीवन जीने के दर्द को जब व्यक्त किया आंख से आंसू आ गए। उसका कहना था कि हमारे तालाब में अब #अमृत नहींहै #विष जिस समाजने दिया है।
बेटी ने कहा कहा कि हमारे चारों तरफ बदबू ही #बदबू है ।इतना ही नहीं हमें पीने का पानी अच्छा नहीं लगता, मजबूरी में पीते हैं। बच्चों को सबसे बड़ा दुख उसके तालाब के अंदर नगर पालिका की नालियों सीवर और घरों के शौचालय का सीधा लगना है। उसने बताया कि बरसात होने पर #कसहाई रोड में बसे कॉलोनी घरों का पूरा पानी इस तालाब में जब आ जाता है तब हमारे घरों में पानी घुस जाता है और हम रात भर पानी को उलीचते हैं। #स्कूल जाने के रास्तो में जबरदस्त पानी भरा है।
कक्षा 11 में पढ़ने वाली किशोरी #प्रियंकावर्मा ने कहा कि हमारे हमारे पूर्वज बताते हैं गोल तालाब का पानी अमृत था।दूर-दूर से लोग इस तालाब को देखने इसकी सुंदरता को निहारने और इसमें तैरने आते थे । इलाके के जितने पशु थे सब इसमें पानी पीते थे।आज हमारे तालाब में सरकार और समाज द्वारा विष भर दिया गया है। जिसका असर हमारे स्वास्थ्य में है।
हम लोग शुद्ध #पीने के पानी को तरस रहे हैं। एक सरकारी हैंड पंप करीब 50 परिवारों के बीच लगा है गर्मी में वह पानी नहीं दे रहा था थोड़ा-थोड़ा पानी आता था वह भी मट मैला था उसमें भी बदबू थी। एक दो परिवारों ने हैंड पंप लगवाए हैं लेकिन उन हैंडपंपों का पानी बदबू मारता है क्योंकि उसके जल स्रोत तालाब से जुड़े है। हमारे घरों में आए दिन #डेंगू #टाइफाइड मलेरिया तथा #पेट के रोग बने रहते है इलाज में हम लोग #कर्जदार हो जाते हैं।हमारे दर्द को कोई सुनने वाला नहीं है। बेटियों के द्वारा बताई गई समस्याओं पर वहां की माता ने भी अपना दर्द रखा।
श्रीमती माया देवी, प्रेमा पार्वती रीना देवी नथिया देवी सुनीता सकुना बानों ने अपने जीवन की गाथा दर्दनाक तरीके से बताई। स्थानीय निवासी श्री रामचंद्र वर्मा देवी दयाल देवनाथ आदि ने परिवारों के दर्द को बताया। श्री रामचंद्र वर्मा ने कहा कि साहब हम लोग #दलित है इसलिए हमारी कोई पूंछ नहीं है। हम लोग गंदा पानी शहर का सीवर सूंघते रहे यही सभी बड़े लोग चाहते हैं।
#जलसंवाद की अध्यक्षता कर रही श्रीमती आशा वर्मा ने कहा कि जब पानी बहुत भरने लगा तब हमने मीडिया वालों को बुलाया लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। जब चुनाव आते हैं तो यहां नेता बड़ी-बड़ी बात करते हैं वोट मांगते हैं। वोट लेने के बाद कोई हमारे दर्द को सुनने वाला नहीं है। #बिजली के तार जिस तरीके से तालाब के चारों ओर बिछे हैं कभी भी कोई हादसा हो सकता है क्योंकि नीचे पानी है ऊपर तार है वह भी खुले हैं। रास्ते हैं नहीं। रास्तों को लेकर पानी के निकास को लेकर परिवारों में झगड़े होते हैं।
हमारा तालाब जब इसमें शहर के नाले घरों के नाले शौचालय नहीं लगे थे तब हम लोग तालाब के पानी का इस्तेमाल करते थे और एक कुआं था वहां से पीने का पानी लाते थे। जब से नगर पालिका ने और यहां के प्रशासन ने तालाब के किनारे बस्तियां बनवा दी पानी का निकास तालाब में कर दिया तब से हमारी जिंदगी पूरी तरह नरक बन गई है। हम कैसे कहें कि यहां #संविधान हमें जीवन जीने का अवसर दे रहा है। हम लोग पीछे #पटेल नगर #मंडी समिति से आने वाले सीवर नालो की गंदगी के बीच जीवन जी रहे हैं। हमारे बीच पूर्व #सांसद भी रहते हैं #सभासद भी रहते हैं !कोई आज तक हमारे दर्द के समाधान में कुछ नहीं कर सका।हम #नेताओं से परेशान हो चुके हैं #मीडिया भी हमारी ओर नहीं देखता।
कक्षा 11 की विद्यार्थी प्रियंका वर्मा ने अपने सभी पीड़ित परिवारों की ओर से जिलाधिकारी महोदय के नाम एक #प्रार्थना पत्र भी लिखा।
पूरे समाज की ओर से समाधान के लिए चार मांगे जिलाधिकारी से कीगई।
1- गोल तालाब मे आने वाले नगर पालिका के और घरों के नालियों नालो एवं शौचालय के पानी को रोका जाए। इस अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए।
2-तालाब की नीचे से सफाई की जाए इसकी मरम्मत कराई जाए तथा इसके बंद स्त्रोत खोले जाएं।
3- घरों में पीने का पानी शुद्ध मिल सके इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाए।
4-, गलियां कच्ची है नाली और सड़क बनाई जाए बिजली के खंभे लगाए जाएं ताकि बच्चों का जीवन खतरे में ना हो।
गोल तालाब #जलसंवाद में चित्रकूट जल प्रहरी सामाजिक चिंतक मनोज द्विवेदी शंकर मणि वर्मा अभिमन्यु भाई प्रेमनाथ यादव डॉ राम भजन सिंह एवं चित्रकूट धाम नगर पालिका के दूसरे वार्ड के सभासद जल प्रहरी शैलेंद्र सोनी भी थे।
अभिमन्यु भाई
जल प्रहरी चित्रकूट